
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने ₹16.09 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन, कहा ग्रामीण विकास हमारी सर्वोच्च्य प्राथमिकता
पंडरिया। विधायक भावना बोहरा के सतत प्रयासों और डबल इंजन भाजपा सरकार में पंडरिया विधानसभा के गाँव-गाँव समृद्धि और विकास की किरण पहुँच रही है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है वहीँ हर गाँव को जोडती पक्की सड़कें पंडरिया के विकास को नई गति दे रही हैं। इसी कड़ी में आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं ग्राम गौरव पथ योजना के तहत कुल 16 करोड़ 09 लाख 25 हजार रुपए के सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 10 करोड़ 90 लाख 54 हजार रुपए की लागत से ग्राम दानीघाठोली से देवदहरा तक 16.10 किलोमीटर एवं 2 करोड़ 71 लाख 42 हजार रुपए की लागत से नवागांव खुर्द से पैलपार तक 5 किलोमीटर की कुल 13 करोड़ 61 लाख 95 हजार रुपए की लागत से बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत 2 करोड़ 14 लाख 29 हजार की लागत से सूरजपुरा से ढोरली 2.50 किलोमीटर एवं मुख्यमंत्री ग्राम गौरवपथ योजना के तहत ग्राम गौरमाटी में 33 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस सौगात के लिए पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का आभार व्यक्त किया।
दानीघटोली से देवदहरा तक सड़क निर्माण से दानीघटोली, गेंदपुर, रुसे, सिंघौरी, गोरखपुर, बंधी, अमलीडीह,देवदहरा सहित आस-पास के गांव तथा नवागांव खुर्द से पैलपार तक सड़क निर्माण से पैलपार, गोरखपुर, हरदी, रगरा, नवागांव, कोसमन्दा, गौरमाटी, वीरेंद्रनगर सहित आस-पास के गांव को बारहमासी सड़क आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र, प्रदेश व देश के विकास की राह वहां के गाँव के सर्वांगीण विकास से होकर गुजरती है। हमारी सरकार का संकल्प है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक ग्राम तक सुरक्षित, सुदृढ़ और सर्व मौसम सड़क संपर्क सुनिश्चित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और जन-कल्याण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जाए। बारहमासी सड़क संपर्क से इन बसावटों को बाज़ार, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, पोषण, आपदा प्रबंधन और दैनिक आवागमन में व्यापक सुविधा मिलेगी। इससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में तेजी, ग्रामीण आजीविका में वृद्धि और जन-कल्याणकारी सेवाओं तक सुगम पहुँच सुनिश्चित होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत, ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम जनमन योजना और केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आजपंडरिया विधानसभा के गाँव, नगर, वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों तक सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य निरंतर जारी हैं।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि विगत 2 वर्षों में पंडरिया विधानसभा में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई हैं वहीं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता एवं विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्य निंरत हुए हैं। इन विकास कार्यों की गुणवत्तापूर्ण एवं तय समयावधि पर पूरा करने के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया गया है साथ ही अधिकारीयों एवं ठेकेदार को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं। भाजपा सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि गांव, गरीब, किसान और मजदूर तक विकास की रोशनी पहुँचे। सड़कें केवल आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों की नींव हैं। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क निर्माण कार्यों से ग्रामीण अंचलों में तेज गति से विकास, व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि और किसानों को परिवहन सुविधा का लाभ मिलेगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ग्रामीण बुनियादी ढांचे के सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना हमारा संकल्प है। पंडरिया विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य निरंतर जारी हैं जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रही है। ग्रामीण सुविधाओं के साथ-साथ पंडरिया विधानसभा के नगरों का भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो रहा है हाल ही में माननीय उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी द्वारा पंडरिया, पांडातराई एवं इन्दौरी नगर के विकास हेतु लगभग 20 करोड़ के विभिन्न विकास व अधोसंरचना निर्माण कार्यों का भव्य भूमिपूजन किया वहीँ पंडरिया नगर हेतु 2 करोड़ एवं पांडातराई व इन्दौरी नगर में मुलभुत सुविधाओं के लिए 1-1 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। पंडरिया विधानसभा के लिए हमारा एक ही लक्ष्य है, सुविधा संपन्न गांव, सशक्त किसान और समृद्ध पंडरिया। निश्चित ही सड़क विकास के इन कार्यों से हर गांव तक विकास की किरण पहुँचेगी और पंडरिया विधानसभा नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रोशन दुबे जी, जनपद पंचायत स.लोहारा अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा सिंह जी, रणवीरपुर मंडल अध्यक्ष श्री नरेश साहू जी, जनपद सदस्य श्री रूखमणी कौशिक जी, श्री कुलदीप मारकण्डे जी, मंडल महामंत्री श्री दारासिंह राजपूत जी, मंडल महामंत्री श्री धरमपाल कौशिक जी, श्री बसंत शर्मा जी, श्री सुदर्शन कुम्भकार जी, सरपंच श्रीमति संतोषी नेताम जी, श्रीमती दिव्या धनराज सिंह परमार जी, श्रीमती सती ज्ञानिक पटेल जी, श्री अश्वनी पटेल जी, श्री शिवकुमार मरकाम जी, श्री तेजराम साहू जी, श्रीमती रूखमणी गेंदराम साहू जी, श्री चन्द्रप्रताप बैस जी, श्री वेदप्रकाश धृतलहरे जी, श्रीमती झामिन साहू जी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
