ग्राम मोहगांव में पुलिस विभाग ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आस-पास के गांवों में नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री धर्मेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में यह वितरण कार्यक्रम श्री विष्णु चंद्रवंशी द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर ग्राम मोहगांव के सरपंच श्री दिलदार खान, ग्राम के सभी नागरिक और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अभियान में थाना पंडा तराई के प्रभारी श्री जन्मेजय पांडे ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया। एवीएन के संचालक श्री रमेश केसरवानी और समस्त युवा कार्यकर्ता भी इस अभियान का हिस्सा बने। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और हेलमेट पहनने की आदत डालना था।
इस अभियान से स्थानीय नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी और हेलमेट पहनने की अहमियत को समझा गया।