घरघोड़ा । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राजेश बेहरा को कुडूमकेला मंडल का नया अध्यक्ष चुना। मंडल मे आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी श्री रथू गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया,एवं सह चुनाव अधिकारी श्री अभिराम गुप्ता एव मन्ना ठाकुर जी मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने का संदेशराजेश बेहरा ने अध्यक्ष चुने जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, “मैं अध्यक्ष नहीं हूं, हम सभी कार्यकर्ता अध्यक्ष हैं।
संगठन की ताकत कार्यकर्ताओं की एकता और परिश्रम में है। मैं आप सभी को साथ लेकर चलूंगा और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा की ताकत उसकी जमीनी कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता में निहित है।वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों का समर्थनचुनाव के अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख नेताओं ने राजेश बेहरा को बधाई दी। पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री नरेश बेहरा ने बेहरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “राजेश बेहरा का अनुभव और समर्पण मंडल के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।” मंडल महामंत्री सुभाष गुप्ता और वेद राणा ने भी कहा कि बेहरा का नेतृत्व संगठन के लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा।कुडूमकेला मंडल प्रभारी श्री सुनील ठाकुर जी ने कहा, “राजेश बेहरा जैसे समर्पित नेता के अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। हमें विश्वास है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”
जिला पदाधिकारी श्री रमेश गुप्ता ने कहा की ऐसे युवाओं के चयन से पार्टी मे नई ऊर्जा का संचार होगा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौलराजेश बेहरा के अध्यक्ष बनने पर मंडल में उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से पुरे कुडूमकेला में ढोल-नगाड़ों की गूंज और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। सभी ने फूल-मालाओं से बेहरा का स्वागत किया और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और राजेश बेहरा को उनके नए दायित्व के लिए रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया जी ने बधाई दी भाजपा जिला महामंत्री श्री अरुणधर दीवान जी,जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश पंडा जी, भाजपा मंडल प्रभारी श्री सुनील सिंह ठाकुर जी ने राजेश बेहरा को बधाई दीयेकुडूमकेला मंडल के एवं रायगढ़ जिले के सभी कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता ने भी शुभकामनायें दी