
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 जनवरी 2026
जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में गौरेला विकासखण्ड के ग्रांम पंचायतो के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनपद पंचायत गौरेला के सभा कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण में 31 ग्रामों की जल वाहिनियों के द्वितीय बैच को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल परीक्षण करना, विभिन्न जल स्रोतों का जल परीक्षण कर ग्राम स्तर पर जल की गुणवत्ता की प्रभावी निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही ऑनलाइन एंट्री का भी प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक ललिता वर्मा, लैब असिस्टेंट निशा यादव और लैब केमिस्ट अजय यादव भी शामिल हुए।
