कोरबा – उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बनाने वाले और साहित्य जगत में परचम लहराने वाले प्रोफेसर (डॉ.)प्यारेलाल आदिले को भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन द्वारा हिंदी की निरंतर सेवा करने के लिए “विश्व हिंदी गौरव सम्मान 2025” से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान उन्हें विश्व हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर प्रदान किया गया है। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा ने उनको बधाई देते हुए उनके हिंदी के प्रति समर्पित कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा किया है। अब तक डॉ.आदिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक अवॉर्ड और अलंकरण से नवाजे जा चुके हैं। निश्चित रूप से युवा जगत के के साथ पूरे छत्तीसगढ़ और भारत के लिए गौरव का विषय है कि प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले जैसे होनहार विद्वान प्राध्यापक एक ग्रामीण परिवेश में पल-बढ़कर और शिक्षा ग्रहण कर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर आदिले को अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि ,एकेडेमिशियन एवं युवाओं ने बधाई प्रेषित किया है।