
दिनांक 28.01.26

● भटगांव पुलिस द्वारा सटोरिया के विरुद्ध कार्यवाही कर 01सटोरिया को किया गिरफ्तार


● आरोपी से 01 नग एंड्राइड मोबाइल एवं फोन पे में सुरक्षित 3492 रुपए को किया गया जप्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में,थाना प्रभारी भटगांव शिवकुमार धारी के कुशल नेतृत्व मेंदिनांक 27/01/26 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि साहू रेस्टोरेंट भटगांव के पास रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला जिसे अवगत कराकर पूछताछ करने पर मोबाईल में लोगों से सट्टा का अंक व रूपये दर्ज कर कल्याण आर.एन श्रीदेवी कर्नाटक डे. नामक सट्टा खेलाना बताया।
जिसे मोबाईल एवं फोनपे में सुरक्षित 3492 रुपए को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी करुणा शंकर रेड्डी उर्फ अशोक रेड्डी पिता बलीराम रेड्डी उम्र 42 साल साकीन भटगांव वार्ड नंबर 15 थाना भटगांव जिला सारंगढ बिलाईगढ के विरूद्ध छ०ग० जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी प्र. आर. श्रवण बरिहा आरक्षक राहुल खूंटे,खेलावन बघेल प्रत्येक बर्मन म. आर रीना बघेल एवं समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा

