सांसद खेल प्रतियोगिता में कोलम चितवाही मैं आयोजित हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक सत्यानंद राठिया सरपंच पार्षद एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ समापन जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी माणिक पटनायक सरपंच ,पार्षद एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में इनाम वितरण के किया गया, प्रतियोगिता में कई पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रमुख रूप से कोलम चितवाही, बजरमुडा, औराईमुड़ा, मुंडागांव, नूनदरहा प्रमुख है,
हायर सेकेंडरी प्रांगण में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से उद्घाटन एवं समापन हुआ, सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया साथ ही उनके उत्साह वर्धन हेतु बहुत संख्या में दर्शक उपस्थित थे,एवं विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता शिक्षक खेल प्रशिक्षक भी कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा योगदान किया,

औराईमुड़ा से
रस्सा कसी में बालक विजेता,बालिका उप विजेता
खो खो बालिका विजेता
वालीबाल बालक उपविजेता
100मीटर बालक विजेता -राकेश मांछी
100मीटर बालिका उप विजेता -उर्मिला राठिया
800 मीटर बालिका विजेता -ललिता राठिया
बैडमिंटन बालिका एकल विजेता -आंचल कुम्हार
गेड़ी दौड़ बालक विजेता -गोपाल राठिया उप विजेता -कोमल राठिया
फुगड़ी बालिका विजेता -संगीता राठिया उप विजेता -नीलम
फुगड़ी बालक उप विजेता -गोपाल राठिया
औरईमुड़ा सरपंच पंचायत परिवार शाला विकाश समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
