रायगढ़, घरघोड़ा – तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में एनटीपीसी का 51वां स्थापना दिवस उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अखिलेश सिंह, प्रमुख परियोजना, एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा एनटीपीसी ध्वज फहराने से हुई, जिसके पश्चात सभी ने गर्वपूर्वक एनटीपीसी गीत का सामूहिक गायन किया।


कार्यक्रम में श्रीमती संगीता सिंह, अध्यक्ष, तिलोत्तमा महिला समिति तथा समिति की अन्य सदस्याओं की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया। इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह, प्रमुख परियोजना ने अपने संबोधन में एनटीपीसी की 51 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कर्मचारियों से समर्पण, निष्ठा और नवाचार के साथ संगठन के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

अखिलेश सिंह द्वारा केक काटकर समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर डॉ. निशा साहू, चिकित्सा अधिकारी, एनटीपीसी तलईपल्ली द्वारा मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता पर विस्तृत जानकारी दी गई।

समारोह के दौरान तिलोत्तमा महिला समिति द्वारा 51वें स्थापना दिवस की खुशी साझा करते हुए हाउसकीपिंग कार्यों में संलग्न सहकारी समितियों की महिला सदस्यों को उपहार वितरित किए गए।यह आयोजन न केवल उत्सव का प्रतीक था बल्कि एनटीपीसी तलईपल्ली के कर्मचारियों की समर्पण भावना, सामूहिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त संदेश भी रहा।
