। रायगढ़ लोकसभा सांसद माननीय राधेश्याम राठिया ने क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और उज्जवल भविष्य लेकर आए।

सांसद राठिया ने अपने संदेश में कहा कि दीपों का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि दीपावली का त्यौहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और स्वच्छता के संदेश के साथ मनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाते हुए स्थानीय कारीगरों, दुकानदारों और छोटे व्यापारियों का सहयोग करें।सांसद राठिया ने अंत में सभी से आग्रह किया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सद्भाव का ध्यान रखें तथा दीपावली को आनंद, प्रेम और उत्साह के साथ मनाएं।