परीक्षा पर संवाद कार्यक्रम के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025बलरामपुर 13 जनवरी 2025/प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पालकों से ‘‘परीक्षा पर संवाद’’ करने के उद्देश्य से चर्चा की जाती है। ‘‘परीक्षा पर चर्चा’’ कार्यक्रम में सहभागिता हेतु सभी स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए यह कार्यक्रम जिलों के सभी विद्यालयों में 14 दिसम्बर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक पंजीयन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों, शिक्षकों, पालकों के द्वारा माई जीओवी प्लेटफार्म के माध्यम से सहभागिता लिया जा सकता है। जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी, स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव विडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। साथ ही साथ शिक्षकों, पालकों एवं विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा के तैयारी के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री जी से प्रश्न पूछने का भी अवसर दिया जाएगा।