कोण्डागांव, 08 मई 2025सुशासन तिहार के माध्यम से ग्रामीणजनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तीसरे चरण में राज्य शासन के जिले में समाधान शिविर का आयोजन 5 मई से 30 मई 2025 तक निर्धारित है, जिसमें सभी विकासखण्डों में तिथिवार शिविरों में आमजनों की समस्याओं के आवेदन लेने के साथ निराकरण भी किया जाएगा। जारी कार्यक्रम अनुसार 09 मई को कोंडागांव विकासखंड के ग्राम मसोरा एवं केशकाल विकासखंड के धनोरा में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मसोरा में आयोजित समाधान शिविर अंतर्गत उमरगांव-अ, बनसिंरसी, भीरागांव-ब, कुम्हारपारा, मसोरा, गिरोला, सातगांव, पल्ली, सितली, चिलपुटी, पलारी, डोंगरीगुड़ा के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार केशकाल विकासखण्ड के ग्राम धनोरा के प्राथमिक शाला स्कूल मैदान में समाधान शिविर अंतर्गत धनोरा, कोरकोटी, बदवर, करमरी, कर्रारमेटा, भाटगांव, सवाला, सिलाटी और बनियागांव के ग्रामीण शामिल होंगे।