रायगढ़/घरघोड़ा।घरघोड़ा के वार्ड क्रमांक 10 झापपारा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 सितम्बर को कर्मा तिहार का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी बाहुल्य इस अंचल में जनजातीय समुदाय आज भी अपने पारंपरिक पर्व-त्योहारों को प्रकृति पूजन के साथ मनाता है, जिसमें कर्मा तिहार विशेष महत्व रखता है।

इस अवसर पर कंवर जनजातीय समुदाय ने अपनी परंपरा अनुसार सराई पान के पत्ते में विधिवत आमंत्रण तैयार कर रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया एवं विधायक लालजीत राठिया को आमंत्रित किया।

गौरतलब है कि भादो एकादशी के दिन मनाया जाने वाला करम डारा पर्व जनजातीय समाज की आस्था और एकता का प्रतीक है।
मोहल्लों और ग्रामों में मड़वा डालकर करम वृक्ष की स्थापना की जाती है, सामूहिक उपवास के साथ कर्मा भगवान की पूजा कर उत्तम फसल, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की जाती है। साथ ही, यह पर्व प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश देता है।
रात्रि में सामूहिक नृत्य कर कर्मा भगवान की सेवा की जाती है और अगली सुबह वृक्ष का ससम्मान विसर्जन होता है।
आमंत्रण अवसर पर कंवर समाज के वरिष्ठ नागरिक गंगा पैकरा, जनक पैकरा, संतोष पैकरा एवं पूर्व पार्षद नीरज शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।