समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश

जगदलपुर, 27 जनवरी 2026


कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय दायित्वों एवं कार्यों का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करें। कलेक्टर श्री आकाश मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने समय सीमा की बैठक के निर्धारित एजेंडा, शासन के महत्वपूर्ण निर्देशों, योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए और प्राथमिकता वाले विषयों के संबंध में चर्चा किए।
बैठक में विभागों हेतु जमीन की आवश्यकता, कंडम वाहनों का नीलामी, जनदर्शन के पत्र, विभागीय स्तर पर रिक्त पदों की भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी, लोकसेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत गतिविधि पर चर्चा किए। इसके अलावा गत सप्ताह राज्य स्तर से विभिन्न विभागों को प्राप्त निर्देश पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
केंद्र प्रयोजित योजना की प्रगति, अपार आईडी की प्रगति, एग्रीस्टेक किसान पंजीयन की स्थिति, जल जीवन मिशन, रबी फसल हेतु खाद-बीज भंडारण व वितरण की प्रगति, वाटर कंजर्वेशन के कार्यों, रामलला दर्शन योजना की प्रगति, श्रम पोर्टल में दर्ज श्रमिकों राशन कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा किए। एनआरएलएम के कार्यों एवं महिला समूहों को माह में होने वाले त्यौहार के आधार पर गतिविधि में शामिल करने, स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों की पहचान के कार्ययोजना पर चर्चा किए।
कलेक्टर ने कहा कि आरबीसी 6-4 की लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकरण करें। राजस्व प्रकरणों की समय अवधि में निराकरण, नक्शा बटांकन, नामांतरण व कोर्ट प्रकरण में लंबित प्रकरण, मुआवजा वितरण की स्थिति की समीक्षा किए। फौती नामांतरण में मृत्य व्यक्तियों का भुईया रिकार्ड अपडेट करवाएं। बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, स्कूल शिक्षा के योजनाओं पर भी चर्चा की ।
बैठक में गर्भवती महिलाओं को मनरेगा, श्रम विभाग, भगिनि प्रस्तुति, जननी सुरक्षा योजना, मातृवंदना योजना से लाभ देने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से जन औषधि केंद्र की स्थिति तथा नए केंद्र खोलने पर चर्चा किया। जिले को मोतियाबिंद मुक्त जिला बनाने पर चर्चा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अस्पतालों का ब्लाक स्तरीय अधिकारी सतत जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर चर्चा किए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

