जगदलपुर 11 मार्च 2025लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय जगदलपुर परिसर के साफ-सफाई, रख-रखाव एवं बगीचा कार्य हेतु योग्य स्व-सहायता समूहों अथवा व्यक्तियों से कार्य करने हेतु निर्धारित अनुबंध शर्तों के अधीन 22 मार्च 2025 तक रूचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गई है। लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय जगदलपुर परिसर के साफ-सफाई, रख-रखाव एवं बगीचा कार्य हेतु रूचि की अभिव्यक्ति की सामान्य शर्तें जिले की आधिकारिक वेबसाईटwww.basar.gov.in में देखी जा सकती है। उक्त कार्य के लिए रूचि की अभिव्यक्ति 22 मार्च 2025 तक प्राप्त किया जा सकेगा और चयन सम्बन्धी कार्यवाही निर्धारित समिति द्वारा 03 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 03 बजे लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय जगदलपुर के बैठक कक्ष में की जाएगी, जिसमें सम्बन्धित स्व सहायता समूहों-व्यक्तियों या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त रूचि की अभिव्यक्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
