
रायपुर – सुंदर नगर (वार्ड क्रमांक 41) स्थित पहाड़ी तालाब क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी का विधिवत एवं सफलतापूर्वक उद्घाटन संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम सुंदर नगर एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।इस अवसर पर हम पूरे सुंदर नगर वार्ड वासियों की ओर से माननीय अतिथियों एवं पुलिस प्रशासन के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं—माननीय श्री सुनील सोनी, विधायक – रायपुर दक्षिणश्री लाल उमेद सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक – रायपुरमाननीय श्री रमेश ठाकुर ,जिलाध्यक्षश्रीमती मीनल छगन चौबे महापौर – नगर निगम रायपुरइन सभी माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, इसके लिए हम उनके अत्यंत आभारी हैं।
उनके सहयोग एवं मार्गदर्शन से ही आज यह पुलिस चौकी धरातल पर साकार हो सकी है।साथ ही हम समस्त पुलिस प्रशासन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिनकी तत्परता और संवेदनशीलता से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान संभव हो पाया।
इसके अतिरिक्त, हम सभी मीडिया बंधुओं के भी तहेदिल से आभारी हैं, जिन्होंने पूरे विषय को गंभीरता से उठाते हुए निरंतर कवरेज दी और जनहित के इस मुद्दे को पुलिस प्रशासन एवं शासन तक प्रभावी रूप से पहुँचाया।
मैं विशेष रूप से सभी नागरिक बंधुओं का भी तहेदिल से धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने इस ऐतिहासिक पुलिस चौकी के शुभारंभ कार्यक्रम में अपना कीमती समय निकालकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और इस आयोजन को सफल बनाया।यह पुलिस चौकी न केवल सुंदर नगर, बल्कि आसपास के सभी वार्डों के नागरिकों के लिए सुरक्षा का मजबूत केंद्र बनेगी।
इससे क्षेत्र की माताएं-बहनें, बुजुर्ग, बच्चे एवं आम नागरिक स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे।अंत में, पूरे सुंदर नगर एवं समीपवर्ती वार्डों की जनता की ओर से एक बार पुनः सभी माननीय अतिथियों, पुलिस प्रशासन, मीडिया साथियों एवं नागरिक बंधुओं को कोटि-कोटि धन्यवाद।
