। घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में थाना परिसर में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई।


बैठक के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और सामाजिक सहयोग के विषयों पर चर्चा की गई।थाना प्रभारी ने बताया कि कोटवार गांव-गांव की समस्याओं और सूचनाओं को समय पर पुलिस तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उनकी सक्रियता से ही कई मामलों में त्वरित कार्रवाई संभव हो पाती है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोटवारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान स्कूलों से आए छात्रों को भी सामाजिक जागरूकता एवं सहयोगात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। थाना प्रभारी ने बच्चों को अच्छे नागरिक बनने और शिक्षा के साथ समाज सेवा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।