डीएवी स्कूल कुंजारा में भव्य यज्ञ महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आर्य समाज के प्रमुख आचार्य अंशुमन देव जी, आचार्य पंकज जी एवं आचार्य राधेश्याम जी सम्मिलित हुए।


मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों के स्वागत के पश्चात यज्ञ महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। हवन में विद्यालय के समस्त शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों ने आहुति दी।
यह आयोजन न केवल हमारी प्राचीन वैदिक परंपराओं का भव्य दर्शन था, बल्कि समाज में एकता, सकारात्मकता और सेवा की भावना को भी शशक्त करने वाला प्रेरणादायी प्रयास रहा। हवन के पश्चात आचार्य अंशुदेव जी ने आशीर्वाद स्वरूप सभी के ऊपर पुष्पवर्षा की।
हवन के पश्चात डीएवी स्कूल के छात्र/ छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसमें सबसे पहले मुख्य अतिथियों के स्वागत में मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को जिन्होंने पिछले शैक्षणिक सत्र में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया था उन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
पुरस्कार वितरण के पश्चात मुख्य अतिथि आचार्य अंशुमन देव जी ने यज्ञ का महत्व बताते हुए उदबोधन दिया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य महोदया सुश्री अर्चना चौधरी जी ने छात्र/छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताते हुए प्रोत्साहित किया और मुख्य अतिथि महोदय जी को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।विद्यालय में सम्पन्न इस भव्य यज्ञ महोत्सव और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डीएवी परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
