गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 21 जुलाई 2025

जिले को पर्यटन जिला के रूप में पहचान दिलाने और पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में पर्यटन प्रबंधन विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय पोड़की (अमरकंटक) में पर्यटक सुविधाकर्ता प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शामिल होने जिला पर्यटन समिति के प्रतिभागियों के दल को कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करके पर्यटकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने तथा आजीविका संवर्धन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज संस्थान न्यास द्वारा प्रायोजित कार्यशाला में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के पर्यटन प्रबंधन विभाग द्वारा 21 जुलाई से 02 अगस्त तक प्रतिभागियों को पर्यटकों के साथ व्यवहार, मार्गदर्शन, पर्यटन स्थलों की जानकारी, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत का प्रस्तुतीकरण, आपदा प्रबंधन, स्थानीय उत्पादों के प्रचार-प्रसार आदि विषयों पर सिखाएंगे। इस दौरान प्रारंभिक 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण और अगला 6 दिवसीय फील्ड ट्रेनिंग (प्रायोगिक अनुभव) के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।
कार्यशाला में शामिल होने के लिए रवाना किए गए दल में जिले के 8 पर्यटन समितियों के 13 प्रतिभागी शामिल हैं। इनमें झोझा पर्यटन समिति से बाल सिंह उरेती एवं कैलाश कुमार पण्डो, लमना पर्यटन समिति से महेश कुमार यादव एवं प्रदीप सोनी, गंगनई पर्यटन समिति से रूप सिंह कुजूर एवं ओम प्रकाश, लक्ष्मण धारा पर्यटन समिति से संतोष सिंह धुर्वे एवं लालचंद नागेश, मड हाउस पर्यटन समिति से विधान सिंह एवं इसपाल बड़ा, धनपुर पर्यटन समिति से विकास शर्मा, माई का मड़वा पर्यटन समिति से गंगाराम यादव और राजमेरगढ़ पर्यटन समिति से नाथू लाल यादव शामिल है। रवानगी अवसर पर पर्यटन विकास के जिला नोडल डॉ. राहुल गौतम, जनपद सीईओ गौरेला श्रीमती शुभा दामोदर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
