जीपीएम जिले के युवाओं के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जनवरी 2026


छत्तीसगढ़ शासन रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के सौजन्य से राजधानी रायपुर में आगामी 29 से 31 जनवरी तक सुबह 10 बजे से अपरांह 3:30 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजब्हार रायपुर में आयोजित होगा।
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के 1404 पंजीकृत आवेदकों के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित है। रोजगार मेले में 45 से अधिक नियोक्ताओं द्वारा आई.टी., बैंकिंग, बीमा, सेल्स, सोलर, मैन्युफैक्चरिंग सहित विभिन्न सेक्टरों में 15 हजार से अधिक रिक्तियों पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
नियोक्ताओं एवं उनके रिक्तियों, आवश्यक योग्यता, वेतनमान आदि की जानकारी ई-रोजगार पोर्टलhttps://erojgar.cg.gov.in/एवं छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप से प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदक ई-रोजगार पोर्टल अथवा छत्तीसगढ़ रोजगार ऐप से ऑनलाईन आवेदन करें तथा जिन पदों में रोजगार के इच्छुक हैं, उन पदों का ऑनलाईन चयन करें, यदि पूर्व में ऑनलाईन आवेदन कर लिया है तो पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं।
मेला स्थल पर साक्षात्कार के लिए पोर्टल अथवा ऐप से प्रवेश पत्र डाउनलोड करके सभी प्रमाण पत्रो के साथ उपस्थित हो सकते हैं। रोजगार पंजीयन, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव (यदि हो तो) प्रमाण पत्र की मूल एवं स्व सत्यापित छायाप्रति और पासपोर्ट साइज के दो नवीनतम फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।
रोजगार मेला की समस्त प्रक्रिया युवाओं के लिए पुर्णतः निशुल्क है। मेला के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मेला स्थल में हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं। साथ ही जिला रोजगार एवं स्व रोगजार मार्ग दर्शन केन्द्र गौरेला के तीरथराम मरकाम मो. +91-9754094200 और सुरेश बेहरा मो. +91-7389504991 से संपर्क कर सकते

