गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोहों का आयोजन किया जा रहा है।


इसी कड़ी में जिला कोषालय द्वारा 23 से 30 जनवरी तक रजत जयंती सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान 30 जनवरी शुक्रवार को कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन बिलासपुर द्वारा जिला कोषालय गौरेला में लंबित पेंशन एवं वेतन निर्धारण के प्रकरणों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी द्वारा सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को परिपत्र जारी कर शिविर में प्रभारी लिपिक के साथ उपस्थित होकर प्रकरणों का शतप्रतिशत निराकरण सुनिश्चित कराने कहा गया है।

