
वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम
गरियाबंद, 24 जनवरी 2026
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त विभागों को पत्र प्रेषित कर कहा है कि 25 जनवरी 2026 को 16 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा।
जिसका थीम मेरा भारत मेरा वोट व टैगलाइन इंडियन सीटिजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी है। निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी थीम का व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियाँ संचालित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार राज्य सहित जिले के समस्त शासकीय विभागों, पीएसयू कार्यालयों में पदस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को 25 जनवरी 2026 को मतदाता शपथ दिलाया जायेगा। जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम 25 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आयोजित किया जाएगा।
