घरघोड़ा। जय स्तंभ चौक स्थित श्री श्याम सरकार सेवा संघ गणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा सात दिन तक गणेश भगवान की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ की गई।


आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और भक्तिमय माहौल बना रहा।समिति की ओर से अंतिम दिवस पर भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कियाआयोजन

में समिति के सदस्य – नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, गौतम भोजवानी, रोशन नेताम, करण तायल, आयुष तायल, नरेंद्र बैरागी, भरत गोयल, लखन तायल, सुजीत बोहिदार, संजय सिकदार, अंश तायल, क्रिश गोयल, प्रकाश कनोजिया, दीपक साहू, विनोद एक्का, सागर गुप्ता, तथा अभिजित बिस्वाल सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

गणेशोत्सव के दौरान समिति द्वारा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।