रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव एवं डीएमसी आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में आज अनुपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु पालक–शिक्षक संपर्क एवं शिक्षा पुनर्स्थापन अभियान की प्रभावशाली शुरुआत की गई।

अभियान का नेतृत्व विद्यालय के नोडल अधिकारी वीर सिंह द्वारा किया जा रहा है। उनकी सक्रिय पहल, रणनीति और सतत निगरानी के परिणामस्वरूप अभियान को मजबूती और स्पष्ट दिशा मिली है।अभियान के तहत आज शिक्षकों की टीम कोतरा गांव में घर–घर पहुँची और अनुपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया। टीम ने नियमित उपस्थिति, शिक्षा के दीर्घकालिक लाभ, विद्यार्थियों की पढ़ाई की प्रगति तथा विद्यालय की योजनाओं के बारे में अभिभावकों को विस्तृत जानकारी दी।

नोडल अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य केवल बच्चों को विद्यालय लाना नहीं, बल्कि उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उनके उज्ज्वल भविष्य की ठोस नींव रखना है। उन्होंने कहा कि विद्यालय और अभिभावक साथ मिलकर कार्य करें, तो हर बच्चा सफलता की नई ऊँचाइयों को छू सकता है।
अभियान मे भारती खांडेकर, आशु खूंटे, तृप्ति अग्रवाल, वरिष्ठ व्याख्याता एस आर. गुप्ता और प्राचार्य आर. सी. नवनीत,यज्ञ कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट टीमवर्क का परिचय दिया।विद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उद्देश्य हैकोई भी विद्यार्थी शिक्षा से दूर न रहे, 100% उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और पालक शिक्षक संवाद को मजबूत बनाकर विद्यार्थियों का भविष्य सशक्त बनाया जाए।
