
रायपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने नगर पंचायत समोदा (आरंग विधानसभा क्षेत्र) वार्ड क्रमांक 11, कागदेही मेन रोड पर लगी भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की है।

जिला अध्यक्ष एडवोकेट संतोष मारकंडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह कृत्य डॉ. अंबेडकर के प्रति गहरा अपमान है और समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है।

उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।
बसपा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

