घरघोड़ा। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग घरघोड़ा द्वारा विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षकों सहित अपने कार्यस्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


समारोह में नगर एवं ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ, संकुल समन्वयक, प्राचार्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब जनपद पंचायत अध्यक्ष सहनूराम पैंकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धर्मजयगढ़ के प्राचार्य अनिल पैंकरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आईएएस दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों को शिक्षा सत्र के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सेवा निवृत्त शिक्षकों के योगदान को याद करते हुए उन्हें गुरु परंपरा का सच्चा ध्वजवाहक बताया।

समारोह का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

जनप्रतिनिधियों ने गुरु परंपरा की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में शिक्षक सदैव वंदनीय स्थान रखते हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने शासन की शैक्षिक योजनाओं की सफलता में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की और सेवा निवृत्त शिक्षकों से अनुभव साझा कर नई पीढ़ी को मार्गदर्शन देने की अपील की। वहीं, स्रोत समन्वयक मनोज प्रधान ने डॉ. राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों की निष्ठा और परिश्रम की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त शिक्षकों को रोली, फूलमाला, श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।