ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत व्यापक जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान

दंतेवाड़ा, 23 जनवरी 2026


छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनाए जा रहे रजत जयंती वर्ष 2025-26 के विशेष सप्ताह अभियान के अंतर्गत जिले में जल जीवन मिशन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल संरक्षण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है।इस अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामों में स्कूल स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जल जीवन मिशन की जानकारी दी गई।
इस दौरान (फील्ड टेस्ट किट) के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण का प्रशिक्षण, शपथ कार्यक्रम तथा जेजेएम प्रबंधन से संबंधित असाइनमेंट भी कराए गए।
वहीं ग्रामों में जागरूकता रथ के माध्यम से जल जीवन मिशन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल के महत्व से अवगत कराया जा सके।
इसके साथ ही प्रशिक्षण के तहत जल बाहिनी, महिलाओं, हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ग्राम स्तर पर शुद्ध जल की सतत निगरानी सुनिश्चित हो सके।
अभियान के दौरान पेयजल स्रोतों एवं पाइपलाइन प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सार्वजनिक हैंडपंपों के आसपास साफ-सफाई, मरम्मत एवं सुधार कार्य किए गए। ग्रामीणों की सहभागिता से हैंडपंप प्लेटफॉर्म की सफाई, जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा आसपास फैली गंदगी को हटाने का कार्य संपन्न हुआ।
साथ ही दूषित जल से होने वाली बीमारियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। यह विशेष अभियान जल स्रोतों की गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ ग्रामीणों में स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

