
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 जुलाई 2025

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा और शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदान केंद्रों एवं अनुभागों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित बेक ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बढ़ती हुई जनसंख्या एवं बसाहट के कारण अनुभागों एवं मतदान केंद्रों की वर्तमान सीमाओं में परिवर्तन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों एवं ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदान के लिए मतदाताओं को 2 किलोमीटर से अधिक की दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ती है, का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। मतदान केंद्रों के जर्जर होने एवं आस-पास अन्य नया भवन होने पर मतदान केंद्रों में परिवर्तन भी किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक आकलन के मुताबिक मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 244 मतदान केंद्रों में से 19 मतदान केंद्रों और कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 66 मतदान केंद्रों में से 5 मतदान केंद्रों में 1200 से अधिक मतदाता है, जिनका युक्तियुक्तकरण किया जाना है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को 1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों की सूची उपलब्ध करायी गई। बैठक में मतदान केंद्रों में मतदाताओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं मतदाता सूची त्रुटि रहित बनाने के लिए निर्वाचक पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में राजनीतिक दलों के बीएलए नियुक्त करने के संबंध में भी चर्चा की गई।
बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में गुरूकुल स्थित ईवीएम स्ट्रांग रूम का भी भौतिक निरीक्षण किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से श्री कुबेर सिंह सर्राटी एवं श्री मुकेश दुबे, कांग्रेस पार्टी से श्री अशोक शर्मा एवं आमीर अली, बहुजन समाज पार्टी से श्री अनिल कुमार भास्कर एवं श्रीमती राखी सिंह, आप पार्टी से श्री अरविंद कुमार एवं जनता कांग्रेस (जे.) से श्री उमेश अग्रवाल सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

