राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्नसुकमा, 02 जनवरी 2024कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने राजस्व विभाग में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व अभिलेखों में सुधार, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, वनाधिकार प्रमाण पत्र के कार्यों में तेजी लाने की आवश्यकता है। हितग्राही मूलक कार्यों जैसे धान खरीदी, पीडीएस, स्वामित्व योजना, नक्शा बटांकन, आधार सीडिंग के कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ पूरा करें। निर्वाचन संबंधी कार्यों में को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। नियद नेल्लानार एरिया में आमजनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी शासन की कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को आश्रम छात्रावास के नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
