(छत्तीसगढ़)घरघोड़ा (रायगढ़) पत्रकारिता जगत में अपनी सशक्त लेखनी, जनपक्षीय दृष्टिकोण और सामाजिक सरोकारों के लिए पहचाने जाने वाले सुनील जोल्हे को C News Bharat के विशेष संवाददाता (छत्तीसगढ़) के रूप में प्रदेश स्तरीय नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।यह नियुक्ति C News Bharat के हेड ऑफिस लखनऊ से जारी की गई है, जिसके तहत श्री जोल्हे को प्रदेश में विशेष संवाददाता के रूप में नियुक्त किया गया है।

इस दायित्व के साथ चैनल ने छत्तीसगढ़ में अपनी संवाददाता टीम को और अधिक सशक्त व सक्रिय करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।नई जिम्मेदारी मिलने पर सुनील जोल्हे ने चैनल के प्रधान संपादक श्री पवन शर्मा सहित C News Bharat की पूरी टीम को धन्यवाद दिया है।उन्होंने कहा —मुझे जो विश्वास और अवसर प्रदान किया गया है, उसके लिए मैं चैनल प्रबंधन का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। लखनऊ मुख्यालय से प्राप्त यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।
मैं इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लेता हूँ।गौरतलब है कि सुनील जोल्हे लंबे समय से जनहित, सामाजिक न्याय, ग्रामीण विकास और सांस्कृतिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रूप से लेखन और रिपोर्टिंग करते रहे हैं। उनकी पत्रकारिता की पहचान हमेशा निष्पक्षता, संवेदनशीलता और जनसरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता रही है।