डाटा एंट्री ऑपरेटर लव कुश चंद्राकर को राज्य स्तरीय सम्मान

बेमेतरा, 25 जनवरी 2026

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
यह गरिमामयी कार्यक्रम इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय, रायपुर में आयोजित हुआ, जिसमें राज्यभर से निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला बेमेतरा के लिए गौरव का क्षण तब आया जब श्री लव कुश चंद्राकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जिला बेमेतरा (संभाग दुर्ग) को उत्कृष्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
श्री चंद्राकर को यह सम्मान निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के अंतर्गत तकनीकी दक्षता, शुद्धता, समयबद्धता एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए प्रदान किया गया। मतदाता सूची को त्रुटिरहित, अद्यतन एवं पारदर्शी बनाने में उनके द्वारा किए गए तकनीकी कार्य को राज्य स्तर पर विशेष रूप से सराहा गया।
राज्य स्तरीय समारोह में यह सम्मान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय उच्च लोकायुक्त महोदय, छत्तीसगढ़ के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में तकनीकी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और ऐसे कर्मियों का सम्मान अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस उपलब्धि पर जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर बेमेतरा, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्री लव कुश चंद्राकर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि जिला बेमेतरा की प्रशासनिक एवं तकनीकी दक्षता का भी प्रमाण है।
राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह का उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना, मतदाता जागरूकता बढ़ाना एवं निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों को प्रोत्साहित करना रहा।
