पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्नयूथ एवं इको क्लब के द्वारा डी.आर.जी. को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षणबलरामपुर, 17 दिसम्बर 2024/प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से यूथ एवं इको क्लब के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन 16 एवं 17 दिसम्बर 2024 को जिला ग्रंथालय बलरामपुर में आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्र के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कराया गया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री चोवाराम देवांगन एवं श्री रविन्द्र जायसवाल के द्वारा 40 डी.आर.जी. को प्लास्टिक प्रबंधन और स्कूल पोषण वाटिका से संबंधित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक विद्यालयों में स्कूल पोषण वाटिका निर्माण का सुझाव दिया गया। इसमें बच्चों के बाल सभा और बाल केबिनेट का गठन कर पोषण वाटिका में जैविक कृषि, पर्यावरण के रख-रखाव से संबंधित गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के दिशा में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के द्वारा विद्यालय स्तर पर प्लास्टिक प्रबंधन और जैविक कृषि को बढ़ावा देने की बात कही गई। जिला परियोजना अधिकारी श्री हीरालाल पटवा (साक्षर भारत), ए.पी.सी. शिवकुमार उपाध्याय, श्री आनन्द प्रकाश गुप्ता (समग्र शिक्षा) के द्वारा छात्रों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व को समझाने एवं इसे व्यवहार में लाने प्रेरित किया गया।