घरघोड़ा। स्थानीय ए.के. सिनेमा हॉल में 19 सितंबर से ऐतिहासिक और प्रेरणादायी फ़िल्म “बलीदानी राजा गुरु बालकदास” का प्रदर्शन शुरू होने जा रहा है। यह फ़िल्म वीर शहीद बालकदास जी के त्याग और बलिदान पर आधारित है, जिनकी गाथा आज भी समाज को नई दिशा देने का काम करती है।


फ़िल्म में राजा गुरु बालकदास जी के जीवन संघर्ष, अन्याय के खिलाफ उनकी लड़ाई और बलिदान की अमर गाथा को बड़े पर्दे पर दर्शाया गया है। आयोजन समिति ने बताया कि यह फ़िल्म नई पीढ़ी को अपने इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों से परिचित कराने का एक प्रयास है।
सिनेमा प्रेमी और स्थानीय दर्शक 19 सितंबर से प्रतिदिन ए.के. सिनेमा हॉल, घरघोड़ा में इस ऐतिहासिक फ़िल्म का आनंद ले सकेंगे।