21 जनवरी तक किए जा सकते है आवेदनदंतेवाड़ा, 10 जनवरी 2025एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की रिक्त पद की पूर्ति हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र दंतेवाड़ा ब्लॉक कॉलोनी (पालना घर हेतु), आंवराभाटा जी. ए. डी. कॉलोनी (पालना घर हेतु) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद रिक्त है। इस हेतु संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र दंतेवाड़ा से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 21 जनवरी 2025 कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे तक कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में सम्पर्क कर सकते है।