घरघोड़ा/चोटीगुड़ा। ग्राम चोटीगुड़ा में सोमवार को वार्षिकोत्सव एवं मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

मंदिर डोडापहरिहा दादी, मां दुर्गा, श्री जगन्नाथ स्वामी, श्री शिवशंकर तथा श्री हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ा धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था गिरिराज श्री जगन्नाथ सृजन समिति, चोटीगुड़ा द्वारा की गई।

इस भव्य आयोजन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नागेन्द्र नेगी, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष उस्मान बेग, घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन का श्रेय ग्राम चोटीगुड़ा के सरपंच भूपदेव सिदार को दिया गया।

रंगारंग कार्यक्रमों ने मोहा मन वार्षिकोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया।

कर्मा नृत्य,सुवा नृत्य, झमाझम डांस प्रतियोगिता, रंगारंग ईनामी नाटक, मीना बाजार और मौत का कुआं दर्शकों के बीच मुख्य आकर्षण बने रहे।

नेताओं ने मंच से दिए बड़े बयान कार्यक्रम के दौरान प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में लगातार हो रही जनसुनवाई पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सरकार की जनसुनवाई केवल दिखावा है, और कांग्रेस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।


वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव (टी एस बाबा) ने जमीन संबंधी विवादों पर बड़ा बयान देते हुए कहा—“जब तक कोई ग्रामीण अपनी जमीन देने के लिए तैयार नहीं है, तब तक कोई भी उसकी जमीन छीन नहीं सकता।
”उन्होंने ईवीएम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया के कई विकसित देशों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का उपयोग बंद कर दिया है। सिंहदेव ने कहा—“जहाँ प्रोग्रामिंग संभव है, वहाँ कुछ भी हो सकता है। इसलिए भारत में भी बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए।”
