
नारायणपुर, 12 जून 2025

शासकीय पॉलीटेक्निक जिले में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष कम्प्युटर साइंस 30 सीट, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन 15, सूचना प्रौद्योगिकी 30 एवं लेटरल एन्ट्री द्वितीय वर्ष कम्प्युटर साइंस 20 सीट, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन 10, सूचना प्रौद्योगिकी 27 में प्रवेश इच्छुक अभ्यर्थियों का ऑनलाईन कॉउंसिलिंग द्वारा किया जायेगा।
त्रिवर्षीय डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु आवश्यक शैक्षिणक अर्हता 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग लेटरल एण्ट्री द्वितीय वर्ष के तहत् प्रवेश हेतु 12वीं की परीक्षा में अनिवार्य विषय भौतिकी, रसायन एवं गणित एवं बायोलॉजी आई.टी.आई द्विवर्षीय एवं तकनीकी व्यावसायिक विषय उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष एवं लेटरल एन्ट्री में प्रवेश हेतु प्रथम चरण ऑनलाईन कॉउंसिलिंग 11 जून से 15 जून 5 बजे तक तथा द्वितीय चरण ऑनलाईन कॉउंसिलिंग दिनांक 26 जून से 29 जूल 5 बजे तक एवं संस्था स्तर पर काउंसिलिंग 10 जुलाई से 13 जुलाई 2025 अपरान्ह 05 बजे तक होगी। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी www.cgdteraipur.cgstate.gov.in वेबसाईट में जाकर अवलोकन कर सकते है। संस्था में निःशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।

