
▪️ बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के पहले ग्राम मल्दी गांव मे छेरछेरा त्यौहार के दिन लाठी डंडा से लैस होकर संघतिक चोट पहुंचा ने की घटना
▪️ दिनांक 3/ 1/ 2026 को प्रार्थी पुलेश्वर वर्मा पिता मोहित वर्मा निवासी ग्राम मल्दी ने थाना बिलाईगढ़ मैं रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम मल्दी मैं बीते पंचायत चुनाव के समय से वर्तमान सरपंच रामस्वरूप साहू के साथ आपसी मनमुटाव चल रहा था दिनांक 3/ 1/ 2026 को शाम 6:00 बजे लगभग ग्राम रमतला निवासी सहेत्तर साहू से ग्राम पंचायत मालदी के सरपंच के खिलाफ निर्माण कार्य में शिकायत करते हो कहकर गाली गलौज मारपीट हुआ था ।
जिसके रिपोर्ट करने प्रार्थी पक्ष थाना आते समय शाम 7:00 बजे लगभगसहेत्तर साहू, ग्राम मल्दी के अजय कुमार साहू विजय कुमार साहू हरीश साहू उमेश साहू दरस यादव दीपक यादव भागीरथी यादव को बुलाकर योजना बद्ध तरीके से पुलेश्वर वर्मा, मोहित वर्मा शोभित वर्मा को लाठी डंडा से मारपिट कर प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाये हैं की सूचना पर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक 06/2026 धारा 126 (2),191(2),191(3),190,118(1),109(1)61(2)BNS के तहत अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया ।
विवेचनाके दौरान दिनांक 4/ 1/ 2026 को आरोपी भागीरथी यादव दीपक कुमार यादव निवासी मलदी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था,फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी, आज दिनांक 8 /1/ 2026 को फरार आरोपी विजय कुमार साहू, अजय कुमार साहू,चिरंजीवी उर्फ हरीश कुमार साहू, दरस कुमार यादव निवासी ग्राम मल्दी तथा ग्राम रामतला निवासी सहेत्तर साहू के कब्जे से घटना में उपयोग किया लाठी डंडा चाकू को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
