घरघोड़ा, 25 जनवरी: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने घरघोड़ा नगर पंचायत के आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा जिला अध्यक्ष अरुणधर दिवान ने घरघोड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित 15 वार्डों के पार्षद पद के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।इस सूची के अनुसार, भाजपा ने स्थानीय जनसंघर्ष और जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने उम्मीदवारों का चयन किया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके प्रत्याशी जनता के मुद्दों पर केंद्रित रहकर नगर पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देंगे।भा.ज.पा. के जिला अध्यक्ष अरुणधर दिवान ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से क्षेत्रीय विकास और जनता की भलाई के प्रति प्रतिबद्ध है, और इस चुनाव में वे अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पार्टी ने उम्मीद जताई है कि घरघोड़ा नगर पंचायत के चुनाव में जनता भाजपा के विकास कार्यों को देखते हुए उनका समर्थन करेगी।भा.ज.पा. की इस सूची में नामित प्रत्याशी अब अपनी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं।