23 दिसंबर, रायगढ़ । थाना पुसौर अंतर्गत ग्राम टपरदा में डायल 112 पर तैनात आरक्षक आनंद कुजुर पर ड्यूटी के दौरान ग्राम टपरदा के बहादुर खूंटे ने तलवारनुमा हथियार लेकर गाली-गलौज किया । आरोपी बहादुर खूंटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवारनुमा हथियार जब्त किया गया है। 21 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 8:58 बजे डायल 112 वाहन को ग्राम टपरदा में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे पर डॉयल 112 स्टाफ को सूचक परमेश्वर सिदार ने बताया कि बहादुर खूंटे नामक व्यक्ति तलवारनुमा हथियार लेकर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की कर रहा है। आरक्षक आनंद कुजुर ग्रामीणों के साथ आरोपी के घर पहुंचे। आरोपी बहादुर खूंटे हाथ में तलवार लेकर घर से बाहर निकला और आरक्षक के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान आरक्षक के दोनों हाथों में चोटें आईं। आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरक्षक आनंद कुजुर की लिखित शिकायत पर बहादुर खूंटे (40 वर्ष) के खिलाफ अपराध क्रमांक 299/2024 के तहत धारा 296, 351(2), 115(2), 132, 121(1), 221 बीएनएस, और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार को जब्त कर लिया गया है। बहादुर खूंटे को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्य में बाधा डालने और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।