प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से रूबरू चर्चा कर किया उत्साहवर्धननालन्दा परिसर की भांति सुविधाएं मुहैया करवाने के दिए निर्देशजगदलपुर 20 दिसंबर 2024कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने गुरुवार शाम को जगदलपुर शहर के हृदय स्थल में अवस्थित लाला जगदलपुरी ग्रंथालय का अवलोकन कर यहां पर उपलब्ध सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से रूबरू होकर चर्चा की और उन्हें लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई किए जाने उत्साहवर्धन किया। कमिश्नर ने इस लायब्रेरी में युवाओं की ज्यादा संख्या को देखते हुए लाइब्रेरी के प्रथम तल के ऊपर अतिरिक्त कक्ष विस्तार करने हेतु प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किए जाने कहा। वहीं उक्त लायब्रेरी में नालन्दा परिसर की भांति सुविधाएं मुहैया करवाने पर बल देते हुए ई-लाइब्रेरी की अत्याधुनिक सुविधाओं और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में पुस्तकें और समसामयिक पत्र-पत्रिकाओं की उपलब्धता, ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट और कम्प्यूटर की सुलभता सहित युवाओं के लिए पर्याप्त अध्ययन कक्ष, शौचालय सहित सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र इत्यादि के बारे में जानकारी ली और प्रतियोगी परीक्षाओं के वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप नवीन किताबों के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। साथ ही ई-लायब्रेरी के जरिए ऑनलाइन पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कहा। उन्होंने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी सम्बन्धी मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारियों और राज्य सेवा के अधिकारियों के माध्यम से प्रोत्साहित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मोटीवेशन वक्ताओं को आमंत्रित कर युवाओं को अभिप्रेरित किए जाने कहा। कमिश्नर ने उक्त लायब्रेरी के सुचारू संचालन के लिए नियमित ग्रंथपाल और अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समय का सदुपयोग कर बेहतर तैयारी करने युवाओं का बढ़ाया मनोबलकमिश्नर श्री डोमन सिंह लाला जगदलपुरी ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को समूह चर्चा करते देख अनुमेहा पामभोई, ज्योति भारती, श्रेया मेश्राम, प्रशांत यादव, जय बंजारे, रोहन घोष, शुभम दुबे, नम्रता ठाकुर आदि युवाओं के साथ बैठकर सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में पूछा और उन्हें समय का सदुपयोग कर बेहतर तैयारी करने अभिप्रेरित करते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करें। कमिश्नर ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा बढ़ी है, इसे मद्देनजर रखते हुए अपनी श्रेष्ठतम तैयारी पर ध्यान केंद्रीत करें। उन्होंने इन सभी युवाओं को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, डीएमसी एवं नोडल अधिकारी लाला जगदलपुरी ग्रंथालय श्री अखिलेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।