कवर्धा/पंडरिया। मंगलवार रात को कबीरधाम जिला साहू संघ के जिला युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसमे पंडरिया निवासी नरोत्तम साहू को जिला महामंत्री का जिम्मेदारी दिया गया नरोत्तम साहू अपने छात्र जीवन काल से ही सामाजिक कार्य में रुचि रहा है और आज एक कुशल राजनीतिक, सामाजिक युवा नेतृत्वकर्ता के रूप में अनेक दायित्वों का निर्वहन किए है पूर्व में वे तहसील साहू संघ पंडरिया के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे है वे अपने समाज के प्रति निष्ठावान व कर्मठ कार्यकर्ता है और युवा कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर समाज में कार्य करने को हमेशा प्रेरित करते रहते है इन्हीं सभी गुणों को ताक पर रखते साहू समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नरोत्तम साहू को जिला साहू संघ कबीरधाम के युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री बनाए गए नरोत्तम साहू को महामंत्री बनाएं जाने से साहू समाज के युवा वर्ग हर्ष व्याप्त है जिला साहू संघ कबीरधाम के युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री बनाएं जाने पर नरोत्तम साहू ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने मुझे जो दायित्व दिया है हमेशा तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहूंगा।


