विधानसभा घेराव रायपुर

कवर्धा। पिछले छः महीने की सरकार में जिस प्रकार लचर कानून व्यवस्था, बिजली दरों में अंधाधुन बढ़ोतरी की गई साथ ही बिजली की अघोषित कटौती से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है एवं प्रदेश के किसान अमानक खाद बीज को लेकर परेशान है। इन्ही सारे मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले के नेतृत्व मे कबीरधाम जिले के सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता विधान सभा रायपुर घेराव मे हुए शामिल इस इस विधानसभा रायपुर घेराव कार्यक्रम में प्रदेश भर के सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पुलिस जवानों के बीच काफी झूमा झपटी हुई एवं कांग्रेस कार्यकर्ता को रोकने हेतु वाटर केनन का उपयोग कर कार्यकर्ताओ को कमजोर करने का प्रयास किया गया लेकिन युवा कांग्रेस निडर होकर बगैर झुके बेरिगेट्स तोड़ते हुवे आगे बढ़ते रहे।
कवर्धा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने कहा कि आगे भी आम जन की लड़ाई ऐसे ही निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे।

