
घरघोड़ा। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालक प्राथमिक शाला घरघोड़ा मे आज उत्सव का माहौल रहा । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा श्री एस.एम. क्रोंध सर, विशिष्ट अतिथि श्री मनोज प्रधान सर व पालकगण और शिक्षकगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।


इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी सम्मानीय क्रोंध सर द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बच्चों को संबोधित करते हुए गुरू की महत्ता बताते हुए बच्चों को अपने गुरूओं, माता पिता व बड़ों का सम्मान करने की सीख दी और सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए मन लगाकर पढ़ने और अपने भविष्य को संवारने की राह दिखाई।
तत्पश्चात विकासखण्ड शिक्षाअधिकारी द्वारा बालक प्राथमिक शाला घरघोड़ा के शिक्षकों द्वारा निर्मित पुस्कालय का उद्घाटन किया गया और बच्चों को पुस्तकालय का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी किया, साथ बालक शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्य को भी सराहा
