
सरकारी स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास :-सरकारी शिक्षा क्षेत्र स्कूल पूर्ण रूप से शासकीय है जो सांरगढ जिला मुख्यालय मात्र 7 किलोमीटर दूरी पर पूर्व माध्यमिक शाला रक्शा स्कूल अवस्थित है जंहा आठवीं तक के ही स्कूल है़। जंहा के स्कूल के समस्त स्टाफ के कड़ी मेहनत एवं बच्चों के मेहनत स्वरुप केंद्र सरकार के द्वारा अयोजित निशुल्क श्रेष्ठा परीक्षा 2024 में पहला राउंड में सिलेक्शन हुये शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रक्शा से 1 शीतल जांगडे 2 ज्योति लहरे 3 भुपेश जांगड़े…. आदि बच्चों का डी पी. एस. स्कूल रायगढ़ के पूर्णत: आवासीय स्कूल में चयन होने पर स्कूल के समस्त स्टाफ ने बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये।साथ में सारंगढ़ के वि.ख.अधिकारी श्री कोसले जी एवं डी इ ओ वर्षा बंसल ने बच्चों के अगामी उज्जवल भविष्य की कामना की।

