गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 जनवरी 2026

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित की गई।


बैठक में जिले में औद्योगिक विकास, निवेश को सुगम बनाने और हितग्राही मूलक योजनाओं तथा संभावित औद्योगिक निवेश पर चर्चा की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि जिले मंे वर्ष 2025-26 में नवीन स्थापित उद्योग की संख्या 7 है, जिनमें कुल पूंजी निवेश 9 करोड़ 41 लाख 95 हजार रुपये के साथ 45 लोगों को रोजगार दिया गया है।
लघु एवं सूक्ष्म श्रेणी के इन औद्योगिक इकाईयों में ग्राम धनपुर, कुड़कई एवं गिरवर में राईस मिल, ग्राम मड़ना में दो एवं अंजनी एक वेयर हाउस और ग्राम तरईगांव में फ्लाई एश ईंट निर्माण इकाई शामिल है।
महाप्रबंधक ने बताया कि जिले में नवीन प्रस्तावित उद्योगों की संख्या 4 है, जिनमें 10 करोड़ 35 लाख 63 हजार रुपये पूंजी निवेश के साथ-साथ प्रत्यक्ष रुप से 38 लोगों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है।
उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बैंको को भेजे गए प्रकरणों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, प्रभारी अपर कलेक्टर अमित बेक, महाप्रबंधक उद्योग एल पी गुप्ता सहित वन, विद्युत, जल संसाधन, लोक निर्माण, खनिज, श्रम, कृषि और नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

