पेंशन और वेतन निर्धारण विसंगति के समाधान के लिए 28 जनवरी को सारंगढ़ में होगा शिविर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 जनवरी 2026


राज्य स्थापना के रजत जयंती में संचालनालय पेंशन और भविष्य निधि छत्तीसगढ़ तथा संभागीय कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय के निर्देश पर जिला कोषालय कार्यालय पुराना कचहरी सारंगढ़ में 28 जनवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इस शिविर में पेंशन और वेतन निर्धारण के विसंगति का निराकरण किया जाएगा। इस शिविर में वित्त विभाग के सहायक संचालक और लेखा अधिकारी सारंगढ़ आकर मार्गदर्शन देंगे।

