उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, नोडल प्राध्यापक और अधिकारी-कर्मचारी प्रशस्ति पत्र से सम्मानितलोकतंत्र की असली शक्ति किसी भवन में नहीं, बल्कि हर एक मतदाता में निहित हैः कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा

अंबिकापुर, 25 जनवरी 2026

16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस गौरवशाली अवसर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ, नोडल प्राध्यापकों, कैंपस एंबेसडर और निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लोकतंत्र के असली हीरो हमारे मतदाताः संभागायुक्तकार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर, सरगुजा संभाग श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उन्होंने कहा, लोकतंत्र की असली ताकत किसी भवन या संस्था में नहीं, बल्कि देश के हर मतदाता में बसी है।
सरगुजा की समृद्ध जनजातीय संस्कृति का जिक्र करते हुए उन्होंने दूरस्थ अंचल के मतदाताओं की जागरूकता की सराहना की। श्री दुग्गा ने विशेष रूप से उन बीएलओ (BLO) के समर्पण को नमन किया जिन्होंने स्कूलों, बरामदों और पेड़ों के नीचे बैठकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए दिन-रात परिश्रम किया।
उन्होंने युवाओं से अफवाहों और प्रलोभनों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करने का आह्वान किया।निष्पक्ष चुनाव ही गणतंत्र की सफलता-कलेक्टरएवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र लागू होने से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था।
यह इस बात का प्रतीक है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव ही गणतंत्र की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि भारत सौभाग्यशाली है जहाँ आजादी के पहले दिन से ही बिना किसी भेदभाव के सभी को समान मताधिकार मिला, जबकि कई विकसित देशों में महिलाओं को इसके लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने निर्वाचन कार्य को ’पुनीत कार्य’ की संज्ञा देते हुए बीएलओ की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की।
शुद्ध मतदाता सूची से बढ़ती है निर्भीकता-एसपी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि पारदर्शी और अद्यतन मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव है।
उन्होंने बीएलओ के योगदान को सलाम करते हुए कहा कि जब सूची शुद्ध होती है, तभी मतदाता सक्षम और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाता है। उन्होंने मतदाताओं से ’विकसित भारत के संकल्प में भागीदार बनने के मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता का महापर्व-उप जिला निर्वाचन अधिकारीउप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बताया कि यह दिवस नागरिकों, विशेषकर युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
उन्होंने बताया कि मतदाता पंजीकरण को प्रोत्साहित करना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम के समापन पर जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार अग्रवाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासनिक मार्गदर्शन में सरगुजा जिला मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में नित नई ऊंचाइयों को छुएगा।
कार्यक्रम के दौरान आयुक्त एवं रोल आब्जर्वर सरगुजा श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने उपस्थित सभी अधिकारियों, बीएलओ और युवा मतदाताओं को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं नीतिपरक मतदान की सामूहिक शपथ दिलाई।इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शारदा अग्रवाल उप आयुक्त सरगुजा संभाग से श्री खूंटे स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता व जिला स्तरीय स्वीप प्लान कमेटी के सभी सदस्य, बीएलओ, कॉलेज कैंपस एंबेसडर एवं बड़ी संख्या में युवा मतदाता उपस्थित रहे।
