दंतेवाड़ा, 23 जनवरी 2026

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, में आज परीक्षा पे चर्चा पीपीसी 2026 एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर एक अंतर-विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

इस शैक्षणिक प्रतियोगिता में जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानोंकृजवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर, केंद्रीय विद्यालय बचेली, एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, अरुणोदय विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन, आत्मविश्वास, तार्किक क्षमता तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा उन्हें प्रतिस्पर्धी वातावरण के लिए तैयार करती हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री किशन लाल मीणा ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों, अतिथि विद्यालयों एवं आयोजन से जुड़े शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन एवं सरस्वती वंदना विद्यालय के संस्कृत शिक्षक श्री नयन जैन द्वारा गरिमामय ढंग से किया गया। समापन अवसर पर प्रतिभागी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
