रायगढ़।

घरघोडा़ समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय युवा साथी सेवा संगठन द्वारा आज वार्ड नंबर 4 स्थित स्कूल के बच्चों के लिए सराहनीय पहल करते हुए ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।



आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए संगठन ने यह सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सरस्वती पूजा भी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। इस अवसर पर वार्ड नंबर 4 की पार्षद विमला जोल्हे, युवा सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष जनेश्वर कुर्रे सहित युवा साथी सेवा संगठन के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि उनका उद्देश्य समाजहित में निरंतर कार्य करना और जरूरतमंदों के साथ खड़ा रहना है। बच्चों को ड्रेस वितरण उनका एक छोटा सा प्रयास है, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय पर्व पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
संगठन के प्रमुख पदाधिकारी:
अध्यक्ष – नवीन मिश्रा
सचिव – प्रियांशु बघेल
कोषाध्यक्ष – अनीश उराव
महासचिव – जागेश्वर कुर्रे
सक्रिय सदस्य:
विभाष बर्मन, राहुल सारथी, साजिद खान, करण महंत, आनंद बंजारे, अंशु उरांव, देव उरांव, सुमित उरांव, केश्वर उरांव, अनिल उरांव, शैलेन्द्र चौहान, विवेक चौहान, पुष्कर उरांव, ईश्वर निराला, निखिल निराला एवं दिवाकर लहरे।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने संगठन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।

