2026 तैयारियां तेज

रायगढ़।


जिले में गणतंत्र दिवस 2026 के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राष्ट्रीय पर्व को गरिमामय, भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

समारोह स्थल स्थानीय हाई स्कूल ग्राउंड पर ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जाएगा।
प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात व्यवस्था, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा एवं मंच संचालन सहित सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल–कॉलेजों के छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और झांकियों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में आम नागरिकों की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि गणतंत्र दिवस का संदेश जन-जन तक पहुंचे।
आयोजन को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है।यह आयोजन गणतंत्र दिवस 2026 के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों के अंतर्गत किया जा रहा है

