
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रांतीय निकाय के निर्णय अनुसार 10 जुलाई को पूरे प्रदेश में कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण हेतु ध्यान आकर्षण ज्ञापन सोपा जाएगा,जिला शाखा अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे कार्यकारी जिला शाखा अध्यक्ष संजीव शेट्टी सचिव एलबीएस जटवार ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 10 सूत्री मांग निम्न अनुसार 1 केंद्र के समान प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को 50% महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए।2 अभिभाजित मध्य प्रदेश की भर्ती छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदी करन का आदेश जारी किया जाए। 3 लिपिक, शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य कर्मचारी के वेतन विसंगति दूर करने हेतु पिंगुआ कमेटी की अनुशंसा लागू किया जाए। 4 लिपिक के अनुकंपा नियुक्ति में दिए गए शर्तों के पालन हेतु दक्षता परीक्षा 6 माह में आयोजित किए जाने संबंधी आदेश जारी किए जाएं। 5 अनियमित दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित कर्मचारियों के नियमितीकरण की कार्रवाई शीघ्र की जाए।6 प्रदेश के सभी संवर्ग के कर्मचारियों का लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। 7 सेवा काल में चार पदोन्नति वेतनमान का आदेश तत्काल जारी किया जाए। 8 परामर्श दात्री समिति की बैठक निर्धारित समय अवधि में किया जाए। 9 अविभाजित मध्य प्रदेश की भांति सांडों की मान्यता प्रदान किया जाए। स्थानीय समस्याओं को तत्काल हल किया जाए। 10 जुलाई के आंदोलन को सफल करने हेतु आज घरघोड़ा में विकासखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें जिला शाखा अध्यक्ष संतोष पांडे प्रांतीय सचिव आशीष शर्मा विकासखंड अध्यक्ष अश्वनी दर्शन जिला शाखा पदाधिकारी विनोद मेहर सर्वेश मरावी एवं सूरज पैंकरा अशोक चौहान गणेश्वर प्रसाद श्याम हरिराम यादव रूप सिंह पकड़ा धर्मेंद्र सिंह एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।पूरे जिले में ध्यानाकर्षण विप को सफल करने हेतु जिम्मेदारी सोप गई है*छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ* रायगढ़* में संरक्षक श्री शेख कलीमुल्ला जी श्री जेम्स वर्गीस,श्री नरेंद्र पर्वत,श्री अरुण वर्मा,श्री विनोद सडंगी, श्री संजीव सेठी श्री जाटवर ,श्री मालाकार,श्री सिदार श्री पटेल श्री अनिल डनसेना एवम अन्य साथियों के नेतृत्व में ,खरसिया* में श्री मान साय यादव,संरक्षक श्री रमन यादव श्री गुलाब सिंह पुसौर* ने श्री पी आरभास्कर श्री भागीरथ प्रधान,श्री श्रवण साहू,तमनार* श्री प्रफुल्ल पटनायक जी,श्री राम पाल राठिया ,श्री राजेश पटनायक,श्री अंजन चौहान,श्रीविक्रम शर्मा,श्री हितेश देवांगन श्री जितेस्वर प्रधान जी के नेतृत्व में,लैलूंगा* में श्री पी आर भारद्वाज जी श्री प्रदीप साहू,धर्मजयगढ़* में श्री हकीमुल्ला जी श्री अनिल गभेल जी,श्री आशीष अग्रवाल ,श्री संजय अग्रवाल, के नेतृत्व में

